नई दिल्ली:लक्ष्मी नगर इलाके में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से हुई 9 लाख 50 हजार की लूट की गुत्थी जब सुलझी तो पुलिस भी हैरान रह गई. फाइनेंस कंपनी की महिला स्टाफ ने इस पूरी लूट की साजिश को अंजाम दिया था. लक्ष्मी नगर थाना पुलिस ने लूटपाट में शामिल युवती सहित 5 लुटेरों को गिरफ्तार किया.
लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास सरेआम हुई थी लूट
डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान लक्ष्मी नगर निवासी पूज , गाजियाबाद निवासी जावेद अली, मुस्तफाबाद निवासी इमरान, भजनपुरा निवासी जुनेद कुरेशी, मुस्तफाबाद निवासी असलम के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि 14 जून को लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास मन्नापुरम फाइनेंस कंपनी के स्टाफ से बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर 9 लाख 50 की लूट की थी.
सीसीटीवी से सुलझी लूट की गुत्थी
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लूटपाट में शामिल एक बाइक के नंबर की पहचान हुई. जिसके आधार पर पुलिस न्यू मुस्तफाबाद के रहने वाले नाजिम तक पहुंची. नाजिम ने पूछताछ में बताया कि वारदात के वक्त उसने अपने साथी जावेद को बाइक दी थी.
ये भी पढ़ें-South West Delhi: खुद को CBI अधिकारी बताकर लोगों से करते थे लूट, पुलिस ने किया गिरफ्तार