दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Lawyers Protest: गाजियाबाद में पुलिस के विरोध में वकीलों ने किया कमिश्नरेट का घेराव, दिया धरना

गाजियाबद में मंगलवार को भी वकीलों ने पुलिस के खिलाफ कोर्ट परिसर के बाहर धरना दिया. वकीलों का यह आरोप है कि पुलिस ने उनके एक साथी के साथ गलत व्यवहार करने के साथ उसपर बिना सबूत एफआईआर दर्ज की.

Lawyers protest in front of court against police
Lawyers protest in front of court against police

By

Published : May 16, 2023, 2:17 PM IST

वकीलों ने कोर्ट परिसर के बाहर दिया धरना

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में भारी संख्या में वकीलों ने पुलिस कमिश्नरेट का घेराव किया. वकीलों का आरोप है कि उनके एक साथी के साथ पुलिस ने गलत व्यवहार किया और उसपर बिना सबूत एफआईआर भी दर्ज की. इस दौरान वकील राजनगर में कोर्ट परिसर के बाहर सड़क पर खड़े हो गए, जिससे ट्रैफिक बाधित हुआ. वकीलों का धरना मंगलवार को भी जारी रहा.

दरअसल मामला गाजियाबाद कोर्ट राजनगर इलाके का है, जहां वकीलों के धरने के चलते भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. यहां पर वकील गाजियाबाद बार एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका आरोप है कि उनके एक साथी वकील को निवाड़ी पुलिस ने कस्टडी में लेकर फर्जी मुकदमा दर्ज किया. इस पर निवाड़ी पुलिस की तरफ से ऑफ रिकॉर्ड बताया गया कि 14 मई को दो पक्षों में विवाद होने पर पुलिस वहां पहुंची. इस बीच एक अधिवक्ता भी वहां पहुंचे. का आरोप है कि उन्होंने पुलिस के साथ बदसलूकी की. पुलिस ने कहा है कि मामले में जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-Wrestlers March: पहलवानों ने जंतर मंतर से कनॉट प्लेस तक निकाला पैदल मार्च, भारी संख्या में लोग हुए शामिल

उधर मामले की निंदा करते हुए बार एसोसिएशन की ओर से कहा गया है कि वकील पर बिना किसी पुख्ता सबूत के एफआईआर की गई और उसके साथ गलत व्यवहार किया गया. यह उचित नहीं है. सोमवार को वकीलों ने हंगामा किया, जिसके बाद वे थोड़े समय के लिए धरने पर भी बैठे. लेकिन मंगलवार को वकीलों ने एक बार फिर कोर्ट परिसर के बाहर धरना दिया. इस धरने ने पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. फिलहाल वकीलों से धरना खत्म करने की बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ें-Wrestlers Protest : विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवनों ने मनाया ‘काला दिवस’, देशवासियों से की समर्थन की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details