नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में भारी संख्या में वकीलों ने पुलिस कमिश्नरेट का घेराव किया. वकीलों का आरोप है कि उनके एक साथी के साथ पुलिस ने गलत व्यवहार किया और उसपर बिना सबूत एफआईआर भी दर्ज की. इस दौरान वकील राजनगर में कोर्ट परिसर के बाहर सड़क पर खड़े हो गए, जिससे ट्रैफिक बाधित हुआ. वकीलों का धरना मंगलवार को भी जारी रहा.
दरअसल मामला गाजियाबाद कोर्ट राजनगर इलाके का है, जहां वकीलों के धरने के चलते भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. यहां पर वकील गाजियाबाद बार एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका आरोप है कि उनके एक साथी वकील को निवाड़ी पुलिस ने कस्टडी में लेकर फर्जी मुकदमा दर्ज किया. इस पर निवाड़ी पुलिस की तरफ से ऑफ रिकॉर्ड बताया गया कि 14 मई को दो पक्षों में विवाद होने पर पुलिस वहां पहुंची. इस बीच एक अधिवक्ता भी वहां पहुंचे. का आरोप है कि उन्होंने पुलिस के साथ बदसलूकी की. पुलिस ने कहा है कि मामले में जांच की जा रही है.