नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के पंजाब नेशनल बैंक में कर्मचारियों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वारदात तीन जून की बताई जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में मारपीट हो रही है. शाखा प्रभारी का आरोप है कि उनको भी पीटा गया है. यह आरोप एक वकील और उनके साथियों पर लगा है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया है और जांच की बात कह रही है.
पासबुक एंट्री में देरी पर हुआ विवाद: मामला गाजियाबाद के अंबेडकर रोड का है. वीडियो में बैंक के भीतर मारपीट देखी जा सकती है. आरोप है कि बैंक में कुछ लोग आए और पासबुक एंट्री में देरी होने पर विवाद करने लगे. इस बीच बैंक स्टाफ के साथ मारपीट की गई. बताया जा रहा है कि इनमें एक एडवोकेट और उनके कुछ साथी शामिल हैं. वही वकील की तरफ से पुलिस को बयान दिया गया है कि बैंक कर्मचारियों की तरफ से बदसलूकी शुरू की गई थी. घटना की सीसीटीवी फुटेज जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें बैंककर्मी की पिटाई देखी जा सकती है.
मारपीट की दोनों पक्षों ने दर्ज कराई एफआईआर:पुलिस ने मामले में बैंक कर्मचारियों का बयान दर्ज कर मुकदमा दर्ज लिया था. बैंक कर्मियों का आरोप था कि पासबुक में एंट्री करने को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद मारपीट शुरू हुई थी. वहीं अब वकील की तरफ से भी मामले में तहरीर दी गई. पुलिस ने 8 बैंक कर्मी और अन्य पर मुकदमा दर्ज किया है. वकील ने बैंक कर्मियों पर भूमाफिया के साथ मिले होने का आरोप लगाया है. साथ ही यह भी आरोप लगाया गया है कि बैंक में 2000 के नोटों को बदलने के लिए रिश्वत ली जाती है. पुलिस अब दोनों एफआईआर पर जांच कर रही है. दोनों ही पक्षों पर मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.