दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर इस समय करें पूजन, यह पाठ करने से भोलेनाथ होंगे प्रसन्न

Last Masik Shivratri of 2023: मासिक शिवरात्रि पर शिवभक्त पूरे तन, मन, धन से महादेव की उपासना करते हैं. आइए जानते हैं कि साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर किस समय पूचन करने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होंगे..

last masik shivratri of 2023 shubh muhurt
last masik shivratri of 2023 shubh muhurt

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 11, 2023, 10:23 AM IST

नई दिल्ली:पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवरात्रि तिथि उपयुक्त बताई गई है. कहा जाता है कि मासिक शिवरात्रि पर व्यक्ति अपनी मनोकामना लेकर व्रत पूजन करे तो उसके सारे दुख दूर होते हैं और भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

दिसंबर में पड़ रही मासिक शिवरात्रि, इस साल की अंतिम होगी. इस बार यह 11 दिसंबर को मनाई जाएगी. वहीं तिथि की बात करें को यह 11 दिसंबर को सुबह 7:10 से शुरू हो जाएगी जो 12 दिसंबर 2023 सुबह 6:24 बजे समाप्त होगी. इस दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त रात 11:45 से रात 12:42 बजे तक रहेगा.

पूजन विधि:मासिक शिवरात्रि के दिन प्रात काल उठें और स्नान आदि से निवृत होकर साफ सुथरे कपड़े पहनें. इसके बाद घर के मंदिर में शिवलिंग मौजूद है तो शिवलिंग का गंगाजल, दूध आदि से अभिषेक करें. फिर भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाएं. मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव के साथ मां पार्वती की पूजा अर्चना करें. इसके बाद माला, फल, मिष्ठान आदि का भोग लगाएं और ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें.

यह भी पढ़ें-आज से शुरू हुआ भगवान श्रीकृष्ण का प्रिय मार्गशीर्ष महीना, जानें पूजा और दान का महत्व

पूजा के पश्चात भगवान शिव की आरती करें और परिवारजनों में प्रसाद वितरण करें. मासिक शिवरात्रि की पूजा निशिता काल यानी कि मध्य रात्रि में करना बेहद शुभ माना गया है. इस दिन शिव चालीसा का पाठ अवश्य करें. साथ ही अगर शिव तांडव स्तोत्र व शिव पंचाक्षर स्तोत्र आदि का पाठ संभव हो तो वह भी करें. ऐसा करना बेहद फलदाई बताया गया है.

यह भी पढ़ें-मार्गशीर्ष अमावस्या कब, जानें इसका महत्व, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

ABOUT THE AUTHOR

...view details