नई दिल्ली:पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवरात्रि तिथि उपयुक्त बताई गई है. कहा जाता है कि मासिक शिवरात्रि पर व्यक्ति अपनी मनोकामना लेकर व्रत पूजन करे तो उसके सारे दुख दूर होते हैं और भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
दिसंबर में पड़ रही मासिक शिवरात्रि, इस साल की अंतिम होगी. इस बार यह 11 दिसंबर को मनाई जाएगी. वहीं तिथि की बात करें को यह 11 दिसंबर को सुबह 7:10 से शुरू हो जाएगी जो 12 दिसंबर 2023 सुबह 6:24 बजे समाप्त होगी. इस दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त रात 11:45 से रात 12:42 बजे तक रहेगा.
पूजन विधि:मासिक शिवरात्रि के दिन प्रात काल उठें और स्नान आदि से निवृत होकर साफ सुथरे कपड़े पहनें. इसके बाद घर के मंदिर में शिवलिंग मौजूद है तो शिवलिंग का गंगाजल, दूध आदि से अभिषेक करें. फिर भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाएं. मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव के साथ मां पार्वती की पूजा अर्चना करें. इसके बाद माला, फल, मिष्ठान आदि का भोग लगाएं और ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें.