नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में रक्षा विभाग की जमीन को फर्जीवाड़ा कर बेचने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. रजिस्ट्रार तहसीलदार सदर की तहरीर पर समीर मालिक, मजीद, ओमपाल और नीरज पर धोखाधड़ी कर जमीन बेचने का मुकदमा दर्ज किया गया था. अभी बाकी दो लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
पुलिस के मुताबिक जांच में सामने आया है कि पहले जमीन पर कब्जा किया गया. फिर फर्जीवाड़ा कर करीब 10 करोड़ रुपए में जमीन को बेचा गया. जिसमें से 4 करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन माजिद के खाते में हुआ. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. पुलिस की जांच में अभी और नाम भी सामने आ सकते हैं.
गैंगस्टर मोहित गोयल की 60 लाख की प्रॉपर्टी कुर्क
नोएडा पुलिस ने बुधवार को करोड़ों रुपये के ड्राईफ्रूट घोटाले के आरोपी मोहित गोयल की 60 लाख की प्रॉपर्टी को कुर्क किया है. गैंगस्टर मोहित गोयल की कुर्क प्रॉपर्टी में उसकी ऑडी कार और 5.300 ग्राम सोना शामिल है. सोने की कीमत 30 लाख रूपए बताई जा रही है. वहीं कार की कीमत भी 30 लाख है.
एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस ने मोहित गोयल की ऑडी कार और 500 ग्राम से ज्यादा सोना को कुर्क किया है. उन्होंने बताया कि मोहित गोयल के अन्य संपत्ति और बैंकों में रखे धन की जानकारी प्राप्त की जा रही है. जप्त किया गया सोना मोहित गोयल ने मुथूट फाइनेंस की ब्रांच सेक्टर-18 में जमा किया था. उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार गैंगस्टरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है.
इसे भी पढ़े:ग्रेटर नोएडा: कुख्यात माफिया शूटर अमित कसाना की करोड़ों की संपत्ति हुई कुर्क
इसे भी पढ़े:नोएडा प्राधिकरण को ठगों ने लगाया करोड़ों का चूना, FD के नाम पर 3 करोड़ 90 लाख का घोटाला