नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के स्थानीय लोगों की बढ़ती समस्या को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने पहल की है. प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक कार्यालय शुरू किया है. इस कार्यालय में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग कार्यभार संभालेंगी. इसके खुल जाने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लाखों लोगों को काफी सहूलियत होगी.
बढ़ती जनसंख्या को देखकर निर्णय: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में बिल्डर द्वारा वहां रहने वाले लोगों को अनेक समस्याएं होती हैं. पानी, बिजली व सोसायटी और बिल्डर से संबंधित अनेक समस्याओं के लिए सभी लोगों को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय जाना होता था. इसी को देखते हुए वहां के निवासी लगातार प्राधिकरण से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कार्यालय की मांग कर रहे थे. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अब वहां पर एक कार्यालय शुरू किया है, जिसमें एसीईओ वहां पर बैठकर जनता की शिकायतें सुनेंगे.
ग्रेटर वेस्ट में प्राधिकरण के इस कार्यालय में 7 नवंबर तक यहां पर एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग नियमित तौर पर इस दफ्तर में बैठेंगी. उसके बाद हर मंगलवार में बृहस्पतिवार सुबह 10:30 बजे से इस दफ्तर में जन शिकायतों को सुनेंगे और उनका निस्तारण करेंगी. इससे पहले ग्रेटर वेस्ट के निवासियों ने प्राधिकरण के सीनियर स्तर के अधिकारी को टेक जॉन फॉर स्थित कार्यालय में बैठने के लिए सीइओ एनजी रवि कुमार से मांगी थी. इसे देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के निर्देश पर एसीईओ ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के दफ्तर में जनता की शिकायतें सुननी शुरू कर दी है.