दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेनो वेस्ट में प्राधिकरण के कार्यालय से लाखों लोगों को मिलेगी सहूलियत, एसीईओ यहा करेंगी शिकायतों का निस्तारण

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्राधिकरण द्वारा नया कार्यालय शुरू किया गया है. प्राधिकरण ने यह ऑफिस वेस्ट में रहने वाले लोगों की समस्या के निपटारे के लिए खोला है. इस कार्यालय में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग कार्यभार संभालेंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 2, 2023, 8:17 PM IST

लोगों की समस्या का निपटारा

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के स्थानीय लोगों की बढ़ती समस्या को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने पहल की है. प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक कार्यालय शुरू किया है. इस कार्यालय में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग कार्यभार संभालेंगी. इसके खुल जाने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लाखों लोगों को काफी सहूलियत होगी.

बढ़ती जनसंख्या को देखकर निर्णय: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में बिल्डर द्वारा वहां रहने वाले लोगों को अनेक समस्याएं होती हैं. पानी, बिजली व सोसायटी और बिल्डर से संबंधित अनेक समस्याओं के लिए सभी लोगों को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय जाना होता था. इसी को देखते हुए वहां के निवासी लगातार प्राधिकरण से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कार्यालय की मांग कर रहे थे. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अब वहां पर एक कार्यालय शुरू किया है, जिसमें एसीईओ वहां पर बैठकर जनता की शिकायतें सुनेंगे.

ग्रेटर वेस्ट में प्राधिकरण के इस कार्यालय में 7 नवंबर तक यहां पर एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग नियमित तौर पर इस दफ्तर में बैठेंगी. उसके बाद हर मंगलवार में बृहस्पतिवार सुबह 10:30 बजे से इस दफ्तर में जन शिकायतों को सुनेंगे और उनका निस्तारण करेंगी. इससे पहले ग्रेटर वेस्ट के निवासियों ने प्राधिकरण के सीनियर स्तर के अधिकारी को टेक जॉन फॉर स्थित कार्यालय में बैठने के लिए सीइओ एनजी रवि कुमार से मांगी थी. इसे देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के निर्देश पर एसीईओ ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के दफ्तर में जनता की शिकायतें सुननी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:Diwali 2023: गाजियाबाद के हर तहसील में तैनात किए जाएंगे 100 फायर वॉलिंटियर्स, जानें कैसे रखें सुरक्षित

शिकायतों का होगा निस्तारण: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगभग 200 बिल्डर सोसायटियां बन रही हैं सेक्टर और गांव के निवासी इससे अलग हैं. यहां आबादी तेजी से बढ़ रही है. आने वाले दिनों में यहां आबादी और बढ़ेगी इसलिए यहां के निवासियों की सुविधा को देखते हुए ग्रेटर प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक नए कार्यालय का निर्माण कराया है. जिससे लोगों को अपनी समस्याओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और इसी कार्यालय में उनकी शिकायतों का निस्तारण हो सकेगा.

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लोगों की समस्याओं को उठाने वाली संस्था नेफोवा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का कार्यालय ग्रेनो वेस्ट में खोला गया है और उसमें एक एसीईओ अधिकारी यहां पर बैठेंगे. यहां के निवासियों को समस्याओं का निस्तारण करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में सीईओ के पास जाना पड़ेगा. ऐसे में इस कार्यालय में बिल्डर से संबंधित अधिकारी और समस्या उसका निस्तारण करने वाले अन्य विभागों के अधिकारियों को यहां पर बैठाया जाए जिससे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों को इसका लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें:सफाई कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, दिल्ली नगर निगम ने किया नियमित, जानें और क्या-क्या हुआ फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details