नई दिल्ली: शाहदरा जिले की गीता कॉलोनी इलाके में घर में खेल रहे 5 साल के एक बच्चे को लेब्रा डॉग ने बुरी तरह काट लिया. बच्चे को इलाज के लिए सर परमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला शख्स अपने कुत्ते को बिना किसी सुरक्षा उपाय के गली में टहला रहा था. इसी दौरान कुत्ता अचानक कमरे में दाखिल हुआ और बच्चे के हाथ को बुरी तरीके से नोच डाला. गनीमत रही कि घर में लोग मौजूद थे, जिन्होंने किसी तरह बच्चे को कुत्ते के चंगुल से निकाला, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना के वक्त कुत्ते का मालिक वहां मौजूद था. उसने बच्चे को बचाने की कोई भी कोशिश नहीं की. जब उन्होंने पुलिस से शिकायत की तो वह लगातार उनके परिवार को धमकी दे रहा है. घायल बच्चे की बुआ नजमा ने बताया कि वह मुंबई से अपने भाई के घर आई हुई हैं. उनका 5 साल का भतीजा मोहिब घर के एक कमरे में खेल रहा था. शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि गीता कॉलोनी में बच्चे को कुत्ते काटने के मामले में कुत्ते के मालिक यशपाल को गिरफ्तार कर लिया गया.