नई दिल्ली :आम लोगों को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम चार अस्पतालों में जांच लैब-इमेजिंग सुविधा केंद्र बनाएगा. निगम ने इस संबंध में प्राइवेट-पब्लिक पार्टनरशिप (PPP) मोड पर लैब सुविधा स्थापित करने के लिए इच्छुक एजेंसियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.
योजना के मुताबिक, PPP मोड पर चयनित एजेंसी निगम के चिन्हित अस्पतालों से सैंपल कलेक्शन और समेत अन्य कार्य के लिए उत्तरदायी होगी और मरीजों को अस्पताल में ही जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराएगी. इस साझेदारी के तहत, निगम चयनित एजेंसी को जमीन अथवा भवन मुहैया कराएगी और बिजली व पानी का खर्च भी वहन करेगा. वहीं, मानव संसाधन, उपकरण या मशीन आदि का खर्च चयनित एजेंसी द्वारा वहन किया जाएगा. निगम द्वारा स्थापित इन जांच केंद्रों में CGHS दरों पर आम लोगों को जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जो कि बाजार दरों से बेहद कम हैं. वहीं, BPL कार्डधारकों को बिना किसी शुल्क के सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.