दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

EDMC : अस्पतालों में PPP मोड पर लैब-इमेजिंग सुविधा केंद्र बनाए जाएंगे - ईडीएमसी अस्पतालों में लैब इमेजिंग

योजना के मुताबिक, PPP मोड पर चयनित एजेंसी निगम के चिन्हित अस्पतालों से सैंपल कलेक्शन और समेत अन्य कार्य के लिए उत्तरदायी होगी और मरीजों को अस्पताल में ही जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराएगी.

EDMC
EDMC

By

Published : Jan 28, 2022, 6:59 PM IST

नई दिल्ली :आम लोगों को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम चार अस्पतालों में जांच लैब-इमेजिंग सुविधा केंद्र बनाएगा. निगम ने इस संबंध में प्राइवेट-पब्लिक पार्टनरशिप (PPP) मोड पर लैब सुविधा स्थापित करने के लिए इच्छुक एजेंसियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.

योजना के मुताबिक, PPP मोड पर चयनित एजेंसी निगम के चिन्हित अस्पतालों से सैंपल कलेक्शन और समेत अन्य कार्य के लिए उत्तरदायी होगी और मरीजों को अस्पताल में ही जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराएगी. इस साझेदारी के तहत, निगम चयनित एजेंसी को जमीन अथवा भवन मुहैया कराएगी और बिजली व पानी का खर्च भी वहन करेगा. वहीं, मानव संसाधन, उपकरण या मशीन आदि का खर्च चयनित एजेंसी द्वारा वहन किया जाएगा. निगम द्वारा स्थापित इन जांच केंद्रों में CGHS दरों पर आम लोगों को जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जो कि बाजार दरों से बेहद कम हैं. वहीं, BPL कार्डधारकों को बिना किसी शुल्क के सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें-Shahdara Gangrape Case:दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर की आर्थिक मदद


इस योजना के तहत, पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने मेडिकल लैब-इमेजिंग सुविधा केंद्र स्थापित करने के लिए चार अस्पतालों- स्वामी दयानंद अस्पताल, दिलशाद गार्डन, वीर सावरकर अस्पताल, करावल नगर, पॉली क्लिनिक, शाहदरा और डॉ. एसपीएम चेस्ट अस्पताल, पटपड़गंज को चिन्हित किया है.

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अस्पतालों में बड़ी संख्या में कम आय वर्ग के लोग इलाज कराने आते हैं. निगम की इस पहल से बड़ी संख्या में आम लोगों को फायदा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details