नई दिल्ली/नोएडा : नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने रविवार को एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है. वह करीब 2 वर्षों से फरार चल रहा था. पुलिस ने उसके ऊपर 10,000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस व अन्य सामान बरामद किया है. गौ तस्कर यहां से प्रतिबंधित मांस की तस्करी कर दिल्ली ले जाते थे और वहां पर उसे बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे. आरोपी की पहचान मुस्तकीम के रूप में हुई है. वह उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला है. फिलहाल वह दिल्ली के शाहीन बाग में रह रहा था. पुलिस गिरोह के अन्य साथियों की तलाश कर रही है.
नॉलेज पार्क थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि 2 फरवरी 2021 में गौ रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नगर और कार्यकर्ताओं ने एक शिकायत देते हुए बताया था कि प्रतिबंधित मांस लेकर जा रही एक गाड़ी का एक्सीडेंट सेक्टर 162 के पास हो गया था. जब वह लोग वहां पर पहुंचे तो पाया कि गाड़ी में प्रतिबंधित मांस भरा हुआ था. इसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया और जब गाड़ी को चेक किया गया तो उसमें से एक मोबाइल मिला. जिस पर एक नंबर से मिस कॉल आ रही थी. इसको लेकर गौ रक्षकों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और इसकी जांच पड़ताल में जुट गई.