दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सावधान! कोरोना से बचाव के नाम पर कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां - कोरोना बचाव गलतियां

कोरोना वायरस के खौफ कई लोग इसके उपायों को हद से ज्यादा अपनाने लगें हैं. इससे स्वस्थ लोगों की सेहत और भी ज्यादा बिगड़ रही है. ऐसे में इस खबर में जानिए डॉ. सत्यनारायण डोर्नाला से जानिए आप भी क्या गलतियां कर रहे हैं और अगर कर रहे तो आपको क्या करना चाहिए.

know what mistakes you are doing as COVID-19 precautionary measures
कोरोना से बचाव के नियमों में क्या आप भी कर रहे ये गलतियां

By

Published : Sep 15, 2020, 1:35 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना से सिर्फ वो लोग ही पीड़ित नहीं है जो इसके शिकार हो चुके हैं, बल्कि वो लोग भी हैं जो इससे बचे रहने की कुछ ज्यादा ही कोशिश कर रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि कुछ लोग इम्यूनिटी बनाने के चक्कर में खुद को बीमार कर रहे हैं.

कोरोना से बचाव के नियमों में क्या आप भी कर रहे ये गलतियां

पुरानी कहावत है कि 'अति सर्वत्र वर्ज्येत्' यानी अति मतलब ज्यादा कोई भी चीज अच्छी नहीं होती. कोरोना काल में लोग खुद की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जितनी भी चीजें बताई जा रही, चाहे किसी भी पद्धति की हो, इस्तेमाल करने लग रहे हैं.

लोग कर रहे ये काम

  • दिन में एक बार से ज्यादा काढ़ा पी रहे हैं.
  • हल्दी वाला दूध पी रहे हैं, च्यवनप्राश ले रहे.
  • सभी तरह के फल खा रहे हैं.
  • विटामिन और जिंक की गोलियां खा रहे हैं.

इससे पहले से ठीक चल रहा लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुर्वेदिक पंचकर्म अस्पताल में रोजाना ऐसे ही 2-3 मरीजों का आना-जाना लगा है. इसे लेकर पंचकर्म अस्पताल के डॉ. सत्यनारायण डोर्नाला दे दी ये सलाह-

डॉक्टर ने दी ये सलाह

  • सांस की परेशानी में न लें केला और नारियल पानी
  • जिन्हें बीपी, शुगर या और कोई बीमारी है, वो सुबह खाली पेट च्यवनप्राश लें.
  • च्यवनप्राश लेने के बाद एक घंटे बाद तक कुछ और न लें, दूध भी नहीं.
  • जिन्हें सर्दी, जुकाम हो उसे दूध या दूध से बनी चीजों का परहेज करना चाहिए.
  • घर से निकलने से पहले नाक में नारियल तेल लगाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details