नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 122 निवासी आईटी इंजीनियर तरुण और उसकी तलाकशुदा नर्स पत्नी सरिता के आत्महत्या के कारणों की गुत्थी अब सुलझने लगी है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मेरठ निवासी तरुण की 2018 में सरिता से शादी हुई थी. तलाक के बाद तरुण के परिवार वालों ने करीब चार माह पहले उसकी शादी मुजफ्फरनगर निवासी युवती से तय कर दी. इसका तरुण ने विरोध करते हुए परिवार के लोगों को बताया कि वह अपनी तलाकशुदा पत्नी के साथ अब रहने लगा है और अंतिम सांस तक उसी के साथ रहेगा. परिजनों ने जब इसको लेकर नाराजगी जाहिर की तो वह परेशान रहने लगा.
साथ रह रहे थे दंपती:सरिता और तरुण बीते दो माह से सेक्टर-112 स्थित फ्लैट में एकसाथ ही रह रहे थे. दोनों ने साथ रहने के लिए ही यहां कुछ समय पहले फ्लैट खरीदा था. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दोनों ने आत्महत्या पूरी तैयारी के साथ की थी. बाजार से तरुण जहर की तीन डिब्बी लेकर आया. घटना के बाद जब पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो एक डिब्बी पूरी भरी थी. जबकि, दो डिब्बी खाली हो चुकी थी. आशंका है कि दोनों ने साथ में ही जहर का सेवन किया. दोनों का मंगलवार को गृह जनपद में अंतिम संस्कार किया गया. सोमवार देर रात पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने दोनों के शव को परिजनों को सौंप दिया था.