नई दिल्ली/गाजियाबाद: देवोत्थानी एकादशी की शुरुआत के साथ जहां वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हो गए थे, वहीं अब खरमास में ये सारे शुभ कार्य नहीं किए जा सकेंगे. इस बार 16 दिसंबर से खरमास शुरू हो रहा है, जिसके दौरान वैवाहिक कार्य, गृह प्रवेश, गृह निर्माण, भूमि पूजन आदि कार्य नहीं होंगे.
ज्योतिषाचार्य शिवकुमार शर्मा के मुताबिक, खरमास 16 दिसंबर को शाम चार बजे से शुरू हो जाएगा, जो 15 जनवरी 2024 को रात्रि 02:44 बजे समाप्त होगा. इसके बाद मकर संक्रांति में फिर से शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे. खरमास हर वर्ष 15 अथवा 16 दिसंबर से आरंभ होकर 14 जनवरी तक ही रहता है. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक यह महीना पौष भी कहलाता है. यद्यपि चंद्रमा की गणना के अनुसार इस वर्ष पौष का महीना 27 दिसंबर से 11 जनवरी तक रहेगा. शास्त्रों के नियम अनुसार जब भी धनु और मीन की संक्रांति में सूर्य आते हैं तो उस समय अवधि में शुभ कार्य करना वर्जित हो जाता है.