नई दिल्ली/गाजियाबाद: मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी मनाई जाती है. इस दिन को भगवान श्रीराम और माता जानकी के विवाह उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस बार यह रविवार, 17 दिसंबर, 2023 को पड़ रहा है. ज्योतिषाचार्य शिवकुमार शर्मा ने बताया कि वाल्मीकि रामायण में वर्णित है कि त्रेता युग में इसी दिन भगवान राम और माता सीता का विवाह हुआ था. इसी कारण इस दिन को विवाह पंचमी कहा जाता है.
जिस तरह से घरोंं व मंदिरों में तुलसी विवाह का आयोजन किया जाता है, ठीक उसी तरह राम जानकी विवाह का भी आयोजन किया जाता है. सनातन धर्म में विवाह को लेकर यह मान्यता है कि विवाह केवल शारीर नहीं बल्कि दो आत्माओं का मिलन भी है. इस दिन भगवान श्रीराम और माता सीता की विधि विधान से पूजा अर्चना करने से युवक-युवतियों के विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं और विवाह के योग बनते हैं. अगर विवाहित जोड़े इस दिन पूजा करते हैं तो उनके दांपत्य जीवन में खुशहाली बढ़ती है.
पंचमी तिथि की शुरुआत:16 दिसंबर, 2023 को रात 08:00 से
पंचमी तिथि समाप्त:17 दिसंबर, 2023 को शाम 05:33 तक.
उदया तिथि के अनुसार रविवार 17 दिसंबर को विवाह पंचमी मनाई जाएगी