नई दिल्ली/गजियाबाद:एकादशी तिथि हर माह में दो बार पड़ती है, जिसका व्रतों में बड़ा महत्व है. यह व्रत भगवान विष्णु की कृपा पाने का सबसे आसान तरीका माना जाता है. भादप्रद मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी परिवर्तिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस बार यह एकादशी सोमवार, 25 सितंबर, 2023 को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा की जाती है. इसे जलझूलनी एकादशी भी कहा जाता है.
ज्योतिषाचार्य शिव कुमार शर्मा ने बताया कि इस परिवर्तनी एकादशी पर सुकम्रा योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का शुभ संयोग बन रहा है. साथ ही यह त्रिस्पर्षा एकादशी है, जिसका मतलब है कि इस दिन एकादशी, द्वादशी और त्रयोदशी तीनों तिथियां रहेंगी. शास्त्रों के अनुसार, देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु योगनिद्रा में चले जाते हैं. वहीं परिवर्तनीय एकादशी के दिन वे अपनी शेष शैय्या पर करवट बदलते हैं. कहा जाता है कि इस दौरान वह प्रसन्न मुद्रा में रहते हैं. ऐसे में भक्त जो भी मनोकामना मांगता है वह पूरी होती है. इस कारण परिवर्तिनी एकादशी को बेहद फलदाई बताया जाता है.
एकादशी तिथि का शुरुआत: सोमवार, 25 सितम्बर, 2023 सुबह 07:55 से शुरू होगा
एकादशी तिथि का समाप्त: मंगलवार, 26 सितंबर, 2023 सुबह 05:00 पर समाप्त होगा