नई दिल्ली/गाजियाबाद:भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को भाद्रपद पूर्णिमा कहा जाता है. इस दिन से पितृपक्ष की शुरुआत होती है. पूर्णिमा तिथि 28 सितंबर से ही लग जाएगी, जो 29 सितंबर दोपहर तक रहेगी. हालांकि, उदयातिथि के कारण पूर्णिमा 29 सितंबर को मनाई जाएगी.
ज्योतिषाचार्य शिव कुमार शर्मा ने बताया कि भाद्रपद पूर्णिमा के दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करना फलदाई होता है. यदि ऐसा करने में व्यक्ति असमर्थ हैं तो घर में ही पानी में गंगाजल मिलकर स्नान करना चाहिए. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष पूजन अर्चना करना चाहिए. ऐसा करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही इस दिन गरीबों को अन्न और वस्त्र दान करने से घर में संपन्नता और आर्थिक स्थिरता का स्थाई वास होता है और कष्टों से मुक्ति मिलती है. हो सके तो भाद्रपद पूर्णिमा के दिन परिवार के साथ भगवान सत्यनारायण की कथा जरूर सुनें.
गंग नहर में करते हैं स्नान: दिल्ली एनसीआर के लोग गाजियाबाद में मुरादनगर की गंग नहर में स्नान करने जाते हैं. इसे छोटा भी हरिद्वार कहा जाता है, क्योंकि मान्यता है कि यहां हरिद्वार में मां गंगा आईं थीं. ऐसे में पूर्णिमा के दिन यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई देती है. लोगों का मानना है कि यहां स्नान करने से सभी रोग दूर हो जाते हैं.
- भाद्रपद पूर्णिमा तिथि 28 सितंबर, गुरुवार शाम 06:50 बजे से लगेगी.
- पूर्णिमा तिथि का समापन 29 सितंबर, शुक्रवार दोपहर 03:28 बजे होगा.