नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में कथित किन्नर और बस कंडक्टर के बीच जमकर हुई मारपीट (Fight between kinnar and conductor in Ghaziabad) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. आरोप है कि कथित किन्नर को कंडक्टर ने बस में चढ़ने से रोक दिया था, जिसके बाद उसे गुस्सा आ गया. किन्नर ने आरोप लगाया कि कंडक्टर ने उसके साथ मारपीट की, जिसमें वह लहूलुहान हो गई, जिसके बाद उसने कंडक्टर की पिटाई कर दी.
मामला गाजियाबाद के मोहन नगर इलाके का है. जहां पर बड़ी संख्या में लोग इन बसों में सफर करते हैं. लेकिन इस दौरान कुछ कथित किन्नर बस में घुसने की कोशिश कर रही थी. आरोप है कि कंडक्टर ने उसे बस में घुसने नहीं दिया, जिसके बाद दोनों के बीच मारपीट हो गई. एक किन्नर इसमें घायल हो गई. बाद में कंडक्टर को नीचे उतारा गया और उसकी गिरेबान पकड़कर किन्नरों ने जमकर पिटाई कर दी. काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा सड़क पर चलता रहा. बस भी काफी देर तक रुकी रही. इस दौरान उसमें मौजूद सवारियां भी परेशान होती रही. इस दौरान पुलिस मौके से नदारद नजर आई.