नई दिल्ली/नोएडाःनोएडा में चाचा और दो भतीजे के अपहरण का मामला सामने आया है.तीनों ग्रेटर नोएडा में जमीन की रजिस्ट्री कराने जा रहे थे. तभी उनका अपहरण कर लिया गया. जिसके बाद पीड़ित परिवार को मामले की जानकारी हुई तो वे दनकौर कोतवाली पहुंचकर 9 नामजद सहित 19 लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामला उस्मानपुर गांव का है.
दरअसल, उस्मानपुर गांव निवासी महिला भूरिया शुक्रवार शाम दनकौर कोतवाली पहुंची. उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के ही करीब 19 लोगों ने पति फजरुद्दीन उर्फ फजर, जेठ के दो बेटे नजर और जुम्मा का अपहरण कर लिया है. तीनों कार से ग्रेटर नोएडा स्थित ऑफिस में अपनी जमीन का बैनामा (रजिस्ट्री) करने जा रहे थे.
पीड़ितों का कहना है कि आरोपियों ने मारपीट करते हुए तीनों चाचा भतीजे का अपहरण कर लिया और उन्हें कहीं ले गए हैं. जिसके बाद से ही तीनों का फोन स्विच ऑफ है. पीड़ित परिवार ने जान को खतरा बताते हुए पुलिस से मामले की शिकायत की. महिला के साथ भारी संख्या में लोग इकट्ठे होकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.