दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम से विश्वविद्यालयों में बनेगा खेल का माहौल: जिलाधिकारी - Gautam Budh Nagar District

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से आगामी 25 मई से 3 जून तक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम का आयोजन जनपद गौतम बुद्ध नगर में प्रस्तावित है. अधिकारी इस महत्वपूर्ण आयोजन को भव्य तरीके से संपन्न कराने में जुटे हुए हैं. जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम की महत्ता को देखते हुए सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने स्तर पर समय रहते तैयारियां पूरी कर लें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 15, 2023, 3:43 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में आगामी आगामी 25 मई से 3 जून तक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम का आयोजन किया जाना है. गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय एवं शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में इसका आयोजन किया जाएगा. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने शनिवार को अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से आगामी 25 मई से 3 जून तक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम का आयोजन जनपद गौतम बुद्ध नगर में प्रस्तावित है. अधिकारी इस महत्वपूर्ण आयोजन को भव्य तरीके से संपन्न कराने में जुटे हुए हैं. जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम जनपद गौतम बुद्ध नगर में आयोजित होना प्रस्तावित है. इस आयोजन की महत्ता को देखते हुए सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने स्तर पर समय रहते तैयारियां पूरी कर लें.

ये भी पढ़ें:CBI के समन के बाद केजरीवाल ने की PC, बोले-जांच एजेंसियां लोगों को कर रहीं टॉर्चर

इस आयोजन में उत्तर प्रदेश के बाहर से लगभग 45 सौ खिलाड़ी भाग लेंगे. सभी खिलाड़ियों के ठहरने व खानपान की गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था के साथ ट्रांसपोर्ट के लिए एयर कंडीशन वाहनों की व्यवस्था की जानी है. कार्यक्रम के दौरान आवागमन सुचारू रहे, इस उद्देश्य से संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

इस दौरान उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय एवं शारदा यूनिवर्सिटी में खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. जिलाधिकारी ने कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम के आयोजन से विश्वविद्यालयों में खेल का माहौल बनेगा और यहां के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनने का अवसर मिलेगा. इस प्रकार की स्पर्धाओं के आयोजन से प्रदेश में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा.

इस आयोजन के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के साथ अपर मुख्य सचिव नवनीत कुमार सहगल ने भी बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम के लिए प्रोटोकॉल के अनुरूप जो दिशानिर्देश हैं उनका सही ढंग से पालन किया जाए.

ये भी पढ़ें:Delhi Liquor Scam : क्या पूछताछ के बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है सीबीआई, जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details