नई दिल्ली: केशव फाउंडेशन की टीम ने दिलशाद गार्डन स्थित कुष्ठ आश्रम के बच्चों के साथ होली का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस दौरान फाउंडेशन की टीम ने यहां मौजूद बच्चों को किताबें, फ्रूट, जूस गुजिया वितरित की.
केशव फाउंडेशन ने बच्चों के साथ मनाई होली
केशव फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा आज दिलशाद गार्डन के कुष्ठ आश्रम के बच्चो को होली के उपलक्ष्य पर जूस, किताबें, गुजिया, गुलाल के पैकेट्स देकर बच्चों के साथ रंगो के पर्व होली को काफी उत्साह से मनाया गया. संस्था के सदस्यों में संजय शर्मा, क्राइम ब्रांच से रविंदर चहल, विनोद शर्मा, अवनी जैन, जानवी वर्मा, रमन सैनी, पवन वर्मा, मोहित, सोनू सोलंकी आदि ने बच्चों के साथ रोचक बातें बता कर धूम धाम से होली का पर्व मनाया.
ये भी पढ़ें:-केशव फाउंडेशन ने एक शाम भारतीय सेना के नाम कार्यक्रम से शहीदों को याद किया