नई दिल्ली: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान गुरुवार रात आईपी एक्सटेंशन के उत्सव ग्राउंड में आयोजित रामलीला देखने के लिए पहुंचे. इस दौरान आरिफ मोहम्मद खान ने भगवान श्री राम की आरती भी की. श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ के पदाधिकारीयों ने आरिफ मोहम्मद खान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस दौरान श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ के प्रधान सुरेश बिंदल सहित कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.
इस मौके पर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि हमारे देश में अलग-अलग भाषा रश्म व रिवाज है. अलग-अलग पहनावे हैं. इसके बावजूद देश के हर गली मोहल्ले में रामलीला का आयोजन किया जाता है. भारत के बाहर इंडोनेशिया में भी रामलीला का आयोजन होते हुए देखा है. उन्होंने कहा कि हमें श्री राम के आदर्शों पर चलना चाहिए. रामलीला महज एक मनोरंजन नहीं, बल्कि इससे हमारे बच्चे जान सकेंगे कि हमारी संस्कृति की प्रेरणा स्रोत किया है.