नई दिल्ली/गाजियाबाद:सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें लगातर बढ़ती जा रही हैं. गाजियाबाद में एक टीम उनकी संपत्ति कुर्क करने के लिए पहुंच गई है. कानपुर पुलिस ने उन पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की थी. इरफान सोलंकी पर धमका कर प्रॉपर्टी पर कब्जा करने समेत कई अन्य आपराधिक आरोप लगे थे. शुक्रवार को सोलंकी की दिल्ली एनसीआर की संपत्तियां कुर्क की जानी है, जिसकी कार्रवाई की औपचारिकता शुरू हो चुकी है.
बढ़ेगी सपा विधायक की दिक्कत: जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के बापूधाम इलाके में कार्रवाई करने एक टीम पहुंच चुकी है, जो इरफान सोलंकी की संपत्तियों को कुर्क करेगी. उत्तर प्रदेश प्रशासन की तरफ से यह कार्रवाई की जा रही है. 8 सदस्य टीम कानपुर से गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम इलाके में पहुंची है, जहां पर पहले थाने पर औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं. जिसके बाद एक प्लॉट पर पहुंचकर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. यह संपत्ति भी करोड़ों की बताई जा रही है. इसके अलावा नोटिस चस्पा करने की भी कार्रवाई की जाएगी.