नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मतदान के बाद लोगों को नतीजे का इंतजार है. चुनाव आयोग ने मतगणना की पूरी तैयारी कर ली है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कल्याणपुरी और त्रिलोकपुरी वार्ड की मतगणना मंडावली इलाके के सर्वोदय विद्यालय नंबर एक में होगी.
MCD उपचुनाव: सर्वोदय विद्यालय नंबर एक पर होगी कल्याणपुरी और त्रिलोकपुरी वार्ड की मतगणना - दिल्ली एमसीडी में उपचुनाव
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कल्याणपुरी और त्रिलोकपुरी वार्ड की मतगणना मंडावली इलाके के सर्वोदय विद्यालय नंबर एक में होगी. मतगणना स्थल के सामने वाली सड़क पर बैरिकेडिंग की गई है.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री केजरीवाल को हत्या की धमकी देने वाला आरोपी हिरासत में
मतगणना स्थल पर अर्द्ध सैनिक बल के जवान तैनात
स्कूल में मतगणना की तैयारी कर ली गई है. मतगणना केंद्र में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके साथ ही अर्द्ध सैनिक बल को भी लगाया गया है. मतगणना स्थल पर जरूरी दिशा-निर्देश चस्पा कर दिया गया है. इसके साथ ही मतगणना स्थल के सामने वाली सड़क पर बैरिकेडिंग की गई है. दिल्ली नगर निगम के 5 सीटों पर उप चुनाव हो रहा है. 28 फरवरी को मतदान के बाद अब 3 मार्च को मतगणना होगी.
TAGGED:
by election of delhi mcd