नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाना पुलिस ने महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 150 क्वार्टर अवैध शराब बरामद किया गया है. डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 25 वर्षीय कविता उर्फ चुहिया के तौर पर हुई है.
रंगे हाथों किया गिरफ्तार
कल्याणपुरी थाना में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात एसआई अमित चौधरी कॉन्स्टेबल योगेंद्र कॉन्स्टेबल कन्हैया को सूचना मिली कि कल्याणपुरी ब्लॉक 19/20 की झुग्गी में एक महिला शराब बेच रही है. सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग टीम महिला स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे, जहां एक महिला प्लास्टिक की थैली के साथ बैठी मिली पुलिस कर्मियों को देखकर महिला भागने लगी. जिस पर महिला को पकड़ कर प्लास्टिक थैली की तलाशी ली गई तो थैली में 150 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुआ.