दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जोशी कॉलोनी चौक का नामकरण अहिल्या बाई होलकर चौक किया गया - जोशी कॉलोनी चौक का नामकरण

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन इलाके के जोशी कॉलोनी की चौक का नामकरण अहिल्या बाई होलकर चौक कर दिया गया है. इस मौके पर अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाली महिलाओं को पार्षद अपर्णा गोयल की तरफ से सम्मानित भी किया गया.

International Womens Day
International Womens Day

By

Published : Mar 9, 2022, 12:08 PM IST

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन इलाके के जोशी कॉलोनी की चौक का नामकरण अहिल्या बाई होलकर चौक किया गया. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल, दिल्ली बीजेपी के ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष संतोष पाल और स्थानीय पार्षद अपर्णा गोयल ने अहिल्याबाई होलकर चौक के शिलापट का लोकार्पण किया.

इस मौके पर अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाली महिलाओं को पार्षद अपर्णा गोयल की तरफ से सम्मानित भी किया गया. अपर्णा गोयल ने बताया कि महिला दिवस के मौके पर जोशी कॉलोनी चौक का नामकरण अहिल्याबाई होल्कर के नाम से किया गया है. अहिल्या बाई बहुत बड़ी समाज सुधारक, अच्छी शासक थीं. उन्होंने समाज की बेहतरी के लिए बहुत सारे कार्य किए हैं. उनके नाम पर चौक का नामकरण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है.

अहिल्या बाई होलकर चौक

अपर्णा गोयल ने कहा कि महिला दिवस के अवसर पर क्षेत्र की ऐसी महिलाओं को भी सम्मानित किया गया जो समाज की बेहतरी के लिए काम कर रही हैं. ऐसी महिलाओं को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया ताकि और भी महिलाएं आगे आए और समाज की बेहतरी में अपना योगदान दें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details