नई दिल्ली:कॉमनवेल्थ गेम विलेज अक्षरधाम में यमुना ट्रॉफी के "रक्षक" कप का आयोजन किया गया, जिसमें इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा जॉइंट सीपी इस्टर्न रेंज एकादश और राष्ट्रपति भवन एकादश के बीच एक मैत्री मैच का आयोजन किया गया.
'खेलने से कम होता है तनाव'
सौहार्दपूर्ण वातावरण में खेले गए इस मैच में जॉइंट सीपी आलोक कुमार ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. मैच के बाद आलोक कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से तनाव कम होता है और साथ ही फिटनेस भी बनी रहती है.