दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

क्रिकेट खेल यमुना की सफाई के प्रति किया जागरूक - Yamuna Trophy's "Guard" Cup at Akshardham

दिल्ली के कॉमन वेल्थ गेम विलेज अक्षरधाम में यमुना ट्रॉफी के "रक्षक" कप का आयोजन किया गया. इस दौरान बैटिंग का शानदार प्रदर्शन करने के बाद जॉइंट सीपी आलोक कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि इस कप के आयोजन का उद्देश्य लोगों को यमुना की सफाई के प्रति जागरूक करना है.

Joint CP Alok Kumar in "Guard" Cup in delhi
जॉइंट सीपी आलोक कुमार ने कहा खेल से कम होता है तनाव

By

Published : Mar 14, 2021, 10:57 PM IST

नई दिल्ली:कॉमनवेल्थ गेम विलेज अक्षरधाम में यमुना ट्रॉफी के "रक्षक" कप का आयोजन किया गया, जिसमें इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा जॉइंट सीपी इस्टर्न रेंज एकादश और राष्ट्रपति भवन एकादश के बीच एक मैत्री मैच का आयोजन किया गया.

जॉइंट सीपी आलोक कुमार ने कहा खेल से कम होता है तनाव

'खेलने से कम होता है तनाव'

सौहार्दपूर्ण वातावरण में खेले गए इस मैच में जॉइंट सीपी आलोक कुमार ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. मैच के बाद आलोक कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से तनाव कम होता है और साथ ही फिटनेस भी बनी रहती है.

अमेजॉन कंपनी का कर्मचारी साथी सहित गिरफ्तार, वेयर हाउस में कर रहे थे चोरी

यमुना की सफाई के प्रति जागरूकता

आलोक कुमार ने कहा कि इस मैत्री मैच का उद्देश्य लोगों को दिल्ली की लाइफ लाइन और हजारों सालों की सभ्यता वाली यमुना की सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि खेल के मैदान में जो बंधन खिलाड़ियों के बीच बंधता है, उसका फायदा काम-काज में भी होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details