नई दिल्ली/नोएडाःनोएडा में एएचटीयू (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) की टीम बिछड़े लोगों को अपनों से मिलाने का काम करती है. शुक्रवार को भी टीम ने एक परिवार से बिछड़ गई महिला को अपने परिजनों से मिलाया. 6 वर्षों बाद, जब भाई अपनी बहन से मिला तो उसके आंखों से खुशी के आंसू छलक गए. महिला नोएडा की ओल्ड एज शेल्टर होम में रह रही थी और एएचटीयू टीम द्वारा काउंसलिंग के बाद मानसिक रूप से कमजोर महिला (सोनिया) के घर का पता निकाला और गूगल के माध्यम से झारखंड पुलिस से संपर्क कर महिला के परिजनों को ढूंढ निकाला. महिला का परिवार नोएडा आकर उसे अपने साथ ले गए. (Jharkhand resident brother met sister after 6 years in Noida)
एएचटीयू टीम ने 9 दिसंबर 2022 और 16 दिसंबर 2022 को शेल्टर होम अपना घर आश्रम में महिलाओं की काउंलिंग की गई. इसमें एक महिला (32 वर्ष) का पता चला जो 21 सितंबर 2020 को शामली के ओल्ड ऐज होम में दाखिल कराया गया था. इसके बाद उसे 29 सितंबर 2020 को नोएडा के ओल्ड एज होम में भर्ती कराया गया.