नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा केजेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर छात्र-छात्राएं क्या सोच रहे हैं, इसे लेकर जेवर विधायक ने कंपोजिट विद्यालय पहुंचे और बच्चों के साथ चर्चा की. इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को भी सुना एवं बच्चों ने भी अपने भविष्य को लेकर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह से चर्चा की. साथ ही बच्चों ने उन्हें स्कूल की समस्याओं से भी अवगत कराया, जिसपर उन्होंने सभी समस्याओं का जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया.
दरअसल, जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने सोमवार को ग्राम साबोता मुस्तफाबाद स्थित कंपोजिट विद्यालय में जाकर बच्चों के साथ उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा की. इस मौके उन्होंने बच्चों को बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से उनके भविष्य पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा. इस दौरान कई बच्चों ने हवाई जहाज में बैठने की इच्छा भी जाहिर की. और तो और बच्चों ने विद्यालय में फर्नीचर और पेयजल की समस्या के समाधान के साथ कंप्यूटर की व्यवस्था कराए जाने की इच्छा जाहिर की.