नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार सी 5/2 स्थित जन औषधि केंद्र पर सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था निश्चय निशा जैन फाउंडेशन के सहयोग से सम्मान समारोह और मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जन औषधि दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने के लिए बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई थी.
जन औषधि दिवस पर सम्मान समारोह कार्यक्रम में घोंडा विधायक अजय महावर, संजय, लोकेश वर्मा, विनोद शर्मा, रोहताश कश्यप,पूजा बंसल मंच का संचालन सौरभ जैन ने किया, कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने मोहक प्रस्तुति से उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने शिलांग में 7500 वें जन औषधि केंद्र को राष्ट्र को समर्पित किया.
यह भी पढ़ेंः-नोएडाः सफेद हाथी बना जिला अस्पताल का जन औषधि केंद्र
गौरतलब है कि जब औषधि केंद्र पर मिलने वाली दवाएं बाजार दरों के मुकाबले पचास से नब्बे प्रतिशत सस्ती हैं. इसके लिए जन औषधि सेवा भी और रोजगार भी नारा दिया गया है. जन औषधि केंद्र में अच्छी दवाई कम पैसे में मिल जाती है. जन औषधि केंद्र को चलाने वाले लोग सेवार्थ काम करते हैं. यह केंद्र चलाने वाले लोग इसको जन उपयोगी बना देंगे.
यह भी पढ़ेंः-मॉडल टाउन: प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का इलाके में किया गया उद्घाटन
जन औषधि दिवस के मौके पर यमुना विहार जन औषधि केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री को बहुत ही ध्यान से सुना. इस दौरान जन औषधि केंद्र पर मिलने वाली दवाओं की गुणवत्ता और किफायत के बारे में लोगों को विस्तार से बताया गया.