नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में तैनात 52 वर्षीय जवान की मौत का मामला सामने आया है. घटना के संबंध में पुलिस को तब जानकारी हुई जब अस्पताल से थाने पर मेमो पहुंचा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि जवान की मौत के कारण की जानकारी नहीं मिल पाई है, जिससे मामला संदिग्ध बताया जा रहा है.
ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आईटीबीपी के 39वीं बटालियन में तैनात हवलदार राजेंद्र प्रसाद (पुत्र होरीलाल) को उपचार के लिए यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.