नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद पुलिस ने IPL मैच पर सट्टा लगाने वाला गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने सटोरिया गैंग के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग के तार दिल्ली से जुड़े हुए हैं. ऑनलाइन सट्टा लगाने वाला यह गैंग कमीशन पर काम करता था. इस गैंग का मुख्य आरोपी अभी भी फरार है.
APP के जरिए सट्टेबाजी का खेल: मामला गाजियाबाद के कविनगर इलाके का है, जहां पर पुलिस ने सटोरिया गैंग को पकड़ा है. पुलिस की साइबर टीम इस काम में लगातार लगी हुई थी. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. व्हाट्सएप के जरिए आरोपी उन लोगों को चिन्हित करते थे, जो सट्टा लगाने में रुचि रखते थे. एक ऐप के जरिए यह पूरा काम चलता था. उस ऐप की जानकारी भी पुलिस जुटा रही है. उसी ऐप के जरिए ये गैंग अपने आका के संपर्क में रहता था.
मामले पर डीसीपी का बयान:डीसीपी निपुण अग्रवाल के मुताबिक कविनगर इलाके में गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार आरोपियों में सौरव, अनिल चौधरी, दिनेश, विपिन लूथरा, प्रिंस, गौरव यादव शामिल हैं. इनके पास से 83000 कैश और मोबाइल फोन मिले हैं. आरोपियों द्वारा लोगों को सट्टा खेलने के लिए प्रेरित किया जाता था. इन सभी को डेढ़ परसेंट का कमीशन मिला करता था. इनका पूरा नेटवर्क है.