नई दिल्लीः शाहदरा जिला के विवेक विहार इलाके स्थित हनुमान बालाजी मंदिर में लगाए जा रहे मूर्तियों को लेकर हिंदू संगठन के लोगों ने हंगामा किया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.
विवेक विहार इलाके में मूर्तियों को लेकर खड़ा हुआ विवाद! - Hanuman Balaji Mndir
शाहदरा जिला के विवेक विहार इलाके में मूर्तियों को लेकर विवाद खड़ा हो गया. मूर्तियों पर आपत्ति जताते हुए हिंदू संगठन के लोगों ने हंगामा किया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की तरफ से विवेक विहार थाने में मंदिर समिति के पदाधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की तरफ से दी गई शिकायत में कहा गया कि श्री हनुमान बालाजी मंदिर के बेसमेंट में मूर्तियां बनाई गई है. मूर्तियों को दीवार पर लगाई जा रही है जो गलत है.
उन्होंने कहा कि इस तरह की मूर्तियों को लगाकर मंदिर समितियों द्वारा हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की तरफ से मांग की गई है कि समिति के अध्यक्ष व अन्य कार्यकारिणी सदस्यों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए.