नई दिल्ली: यमुनापार के लोगों के लिए एक अच्छी ख़बर है. पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर की पहल पर यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रथम श्रेणी के मैच कराने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर की पिच तैयार की जा रही है.
आपको बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान गौतम गंभीर ने वादा किया था कि यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को फर्स्ट क्लास मैच कराने लायक बनाएंगे. अपने इसी वादा को पूरा करने के लिए गौतम गंभीर ने उपराज्यपाल और डीडीए के वीसी से मुलाकात की थी.
यमुना स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में बन रहा है अंतरराष्ट्रीय पिच पिच बनाने में लगेगा 1 महीना
यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रथम श्रेणी व रणजी मैच कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की पिच बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. फिरोज शाह स्टेडियम में पिच बनाने वाले एक्सपर्ट को ही इस पिच को बनाने की ज़िम्मेदारी दी गई है. बताया जा रहा है कि पिच बनाने में करीब 1 महीना का वक़्त लगेगा.
यमुना स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स रात्रि मैच के लिए लगाई जाएंगी लाइट
इसके साथ ही रणजी और आईपीएल स्तर के खिलाड़ियों के लिए ग्राउंड में चेंजिंग रूम, ग्राउंड के चारों ओर सुंदर ग्रील और रात्रि मैच के लिए लाइट आदि की व्यवस्था भी की जाएगी.
उम्मीद है कि इस साल के अंत तक यह सारा कार्य पूरा हो जाएगा और दिवाली के आसपास यहां फर्स्ट क्लास मैच का आयोजन हो सकेगा.