नई दिल्ली:तुर्की भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए भारत ने मदद का हाथ बढ़ाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर तुर्की को सरकारी स्तर पर तो मदद की ही जा रही है, देश के लोग भी अपने स्तर पर मदद पहुंचा रहे हैं.
पूर्वी दिल्ली के शशि गार्डन के भाजपा कार्यकर्त्ता जीतेन्द्र चौधरी ने भूकंप पीड़ितों को लाखों रुपए के सामान दिया है. जिसमें कंबल, हीटर, चादर, कपड़े, दवाई और खाद्य सामग्री शामिल है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश के कोषाध्यक्ष विष्णु मित्तल और मयूर विहार जिला बीजेपी अध्यक्ष विनोद बछेती ने हरि झंडी दिखाकर सामान को तुर्की एम्बेसी के लिए रवाना किया, जहां से उसे पीड़ितों तक पहुंचाया जाएगा.
विष्णु मित्तल ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जो हमेशा दुनिया को वसुधैव कुटुम्बकम मानता है. तुर्की में आये भूकंप से लगभग हजारों लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग घायल हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सरकार के साथ देश के लोगों ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है. विनोद बछेती ने कहा कि तुर्की और सीरिया में जो त्रासदी आई है उसे देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री ने पीड़ितों की मदद में कोई कमी नहीं छोड़ी है. दवाई से लेकर हर तरह की मदद पहुंचाई जा रही है. इसी दिशा में मयूर विहार जिला में भाजपा कार्यकर्त्ता जितेंद्र चौधरी ने जरूरत का सामान भेजा है.
इसे भी पढ़े:दिल्ली सरकार ने अर्जित की नई उपलब्धि, जनवरी 2023 के अंत तक 100 करोड़ पिंक टिकट जारी किए