दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में 48 घंटे में नाबालिग किशोरी सहित छह लोगों ने की आत्महत्या, मानसिक तनाव रही मुख्य वजह - गौतम बुद्ध नगर

बीते 48 घंटे में गौतम बुद्ध नगर में नाबालिग किशोरी सहित छह लोगों ने आत्महत्या की. इनमें से अधिकतर मामलों में मानसिक तनाव कारण रहा.

including minor girl Six people committed suicide
including minor girl Six people committed suicide

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 6, 2023, 10:49 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी में बीते 48 घंटे में एक नाबालिग किशोरी सहित छह लोगों ने आत्महत्या कर ली. ज्यादातर मामले में आत्महत्या का कारण मानसिक तनाव निकलकर सामने आया. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इनमें से किसी के पास सुसाइड नोट नहीं मिला.

नोएडा के फेज वन थाना प्रभारी ने बताया कि हरौला में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी ने बुधवार को आत्महत्या कर ली. उस वक्त किशोरी के माता-पिता और छोटी बहन घर पर नहीं थे. उसकी छोटी बहन जब घर लौटी तो कमरा अंदर से बंद था, जिसकी जानकारी उसने परिजनों ने दी. जब कमरे का दरवाजा खोला गया तब जाकर घटना का खुलासा हुआ. वहीं, बिहार के कटिहार निवासी 20 वर्षीय युवक पांडव राय ने गुरुवार को सेक्टर-54 स्थित नवनिर्मित पार्क में आत्महत्या कर ली. वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. मां ने बेटे की पहचान की, जिन्होंने बताया कि वह किसी बात को लेकर तनाव में था.

वहीं, ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना क्षेत्र में रहने वाले जगबीर सिंह राठी (50 वर्ष) ने आत्महत्या कर ली. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा बादलपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली शिवानी (22) ने मानसिक तनाव के चलते घर में आत्महत्या कर ली. उधर, जारचा थाना क्षेत्र में रहने वाले जितेंद्र उर्फ जीतू ने भी मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली.

कासना थानाक्षेत्र में रहने वाले 21 वर्षीय सोनू नामक व्यक्ति ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली. वह लाडपुर का रहने वाला था, जिसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके अलावा दनकौर निवासी 60 वर्षीय संतराम ने भी अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में युवक ने की आत्महत्या, पत्नी के लिए वीडियो रिकॉर्ड कर कहा- तुम दूसरी शादी कर लेना

यह भी पढ़ें-ACP committed suicide: दिल्ली पुलिस में तैनात ACP ने की आत्महत्या, 3 दिन पहले पत्नी की हुई थी मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details