नोएडाः गौतम बुद्ध नगर के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने सोमवार को सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. वे अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिले. उनसे बातचीत की और मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. हार्ट फिटनेस जांच टीएमटी मशीन का शुभारंभ उन्होंने फीता काट कर किया. इसके बाद मंत्री फार्मेसी काउंटर पर गए. वहां लाइन में खड़े मरीजों से व्यवस्था की जानकारी ली. जवाब से संतुष्ट होने के बाद उन्होंने पैथोलॉजी लैब, आईसीयू और सामान्य वार्ड का निरीक्षण किया. अस्पताल में 20 बेड का आईसीयू हाल ही में खोला गया है.
उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल अन्य जिला अस्पतालों की परिभाषा को बदल रहा है. प्रभारी मंत्री ने सीएमएस रेनु अग्रवाल और सीएमओ सुनील शर्मा को निर्देशित किया कि समय से डॉक्टर अस्पताल आए. अस्पताल स्टॉफ का मरीजों के प्रति व्यवहार बेहतर होना चाहिए. अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए.