नई दिल्ली: त्रिलोकपुरी विधानसभा के विधायक रोहित कुमार मेहरौलिया और मयूर विहार फेज -1 नवनिर्वाचित पार्षद बीना बालगुहेर ने पॉकेट 5 मयूर विहार फेज-1 के पार्क में विश्व स्तरीय "सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट" का लोकार्पण किया. यह बैडमिंटन कोर्ट विधायक रोहित कुमार मेहरौलिया की विधायक निधि ने बनवाया है. इस अवसर पर पॉकेट 5 आरडब्लूए के सभी पदाधिकारियों के अलावा भारी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे.
इस तरह के कुल मिलाकर 6 सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट त्रिलोकपुरी विधानसभा में अलग-अलग जगह पर लगाए गए, जिन पर लगभग 20 लाख की लागत आई है. इस मौके पर विधायक मेहरौलिया ने कहा कि बच्चों के सार्वांगिक विकास के लिए पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलना कूदना भी जरूरी है. आजकल इंटरनेट और मोबाइल के दौर में हमारे बच्चे मिट्टी और मैदान से दूर होते जा रहे हैं तो हमें फिर से अपने बच्चों को मैदान में लाने की जरूरत है. ताकि आने वाले समय में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में और ओलंपिक जैसी प्रतियोगिताओं में हमारे बच्चे ज्यादा से ज्यादा मेडल लाकर देश का नाम रोशन करें.
इसे भी पढ़ें:भारत जोड़ो यात्रा में महबूबा मुफ्ती के शामिल होने पर बोले मनोज तिवारी- तोड़ने वाली पार्टी कैसे जोड़ेगी भारत