गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक दबंग ने रोड पर चलते हुए युवक को बाइक से टक्कर मारी और (youth hit by bike) उसके बाद उसकी पिटाई भी कर दी. वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि दबंग के हौसले कितने बुलंद हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी की आज गिरफ्तारी कर ली है.
मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बादल नाम का एक व्यक्ति रोड से पैदल जा रहा है. इसी दौरान गोविंद नाम का युवक तेज बाइक चलाते हुए बादल को टक्कर मार देता है और बादल रोड पर गिर जाता है, इसके बाद भी आरोपी उसकी पिटाई करना शुरू कर देता है. इस दौरान जब बादल के दोस्त ने आरोपी को रोकना चाहा तो उसके पीछे भी आरोपी भागा और उससे मारपीट करने की कोशिश की. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. मामला रोड रेज का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने पर गाजियाबाद पुलिस पर सवाल उठाए गए. यह पूरी घटना 26 अक्टूबर की है और आज शनिवार को पुलिस ने आरोपी गोविंद की गिरफ्तारी कर ली है. वह लोनी के न्यू विकास नगर का रहने वाला है.
गाजियाबाद: बाइक सवार ने युवक को मारी टक्कर फिर कर दी पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार - गाजियाबाद में दबंग ने युवक की पिटाई की
गाजियाबाद में दबंग ने रोड पर चलते हुए युवक को बाइक (youth hit by bike) से टक्कर मारी और उसके बाद उसकी पिटाई भी कर दी. वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में बाइक से दबंग ने युवक को मारी टक्कर, फिर जमकर पीटा, वीडियो वायरल
गाजियाबाद में एक हफ्ते में इस तरह का यह दूसरा मामला सामने आया है, जिसमें मामूली बात पर किसी व्यक्ति की पिटाई की गई है. इससे पहले ऐसी घटना टीला मोड़ इलाके से सामने आई थी जहां दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दरोगा के बेटे की मामूली बात पर राॅड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. हालांकि इस मामले में भी पुलिस ने गिरफ्तारी जरूर कर ली लेकिन लगातार सामने आते इस तरह के मामले लोगों मे चिंता बढ़ाते हैं. मामूली बात पर इस तरह से गुस्सा होने की यह प्रवृत्ति लगातार बढ़ती जा रही है जो जानलेवा भी साबित हो रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप