नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में एक वृद्ध ने रील बनाने के चक्कर में पेट्रोल से कार धो डाली. वृद्ध नोएडा सेक्टर 113 में रहते हैं. वृद्ध का रील वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया है. नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 78 स्थित एलाइट होम सोसाइटी में रहने वाले विक्रम सिंह पिछले दिनों अपनी हैरियर कार लेकर दिल्ली गए थे. दिल्ली में अपनी गाड़ी में तेल भरवाने के दौरान पेट्रोल टंकी पर तेल से ही गाड़ी भी धो ली.
पेट्रोल से गाड़ी धोने के दौरान विक्रम सिंह ने रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. उनके पोस्ट करने के कुछ वक्त बाद ही रील तेजी से वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए नोएडा के डीजीपी हरीश चंदर को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी और गाड़ी के मालिक की तलाश शुरू की.
ये भी पढ़ें:Crime In Delhi: तीन अलग-अलग मामलों में फरार वांटेड अपराधी को दिल्ली पुलिस ने दबोचा