दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एकतरफा प्यार में लड़की पर हमला कर लड़के ने कर ली खुदकुशी

उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में एकतरफा प्यार में लड़के ने लड़की पर हमला कर दिया. उसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. लड़की के एंगेजमेंट होने से वह गुस्से में था. लड़की अभी अस्पताल में भर्ती है. क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए पूरी ख़बर.

murder and suicide
murder and suicide

By

Published : Feb 22, 2022, 11:59 AM IST

Updated : Feb 22, 2022, 1:03 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में एकतरफा प्यार में पागल लड़के ने लड़की पर हमला कर दिया. उसके बाद उसने खुदकुशी कर ली. दरअसल लड़का, लड़की की इंगेजमेंट होने से नाराज था. गुस्से में युवक ने युवती पर हमला करके उसे घायल कर दिया और फिर दिल्ली से सटे लोनी इलाके में खुदकुशी कर ली. घायल युवती को अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ज्योति नगर में रहने वाली 22 साल की लड़की सोमवार सुबह तकरीबन 7:35 बजे ऑफिस जा रही थी, तभी 20 फुटा रोड पर पड़ोस के रहने वाले दीपक ने उसके सिर पर हमला कर दिया और फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल युवती को पटपड़गंज मैक्स अस्पताल में दाखिला कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के पास ट्रक और कार में टक्कर, दाे घायल

पुलिस के मुताबिक, लड़की पर हमले के बाद दीपक ने दिल्ली से सटे यूपी के लोनी इलाके में जाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि दीपक युवती से एकतरफा प्यार करता था. वह उस पर शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन युवती उससे शादी नहीं करना चाहती थी. कुछ दिन पहले ही युवती की इंगेजमेंट किसी दूसरे लड़के से हुई थी. आशंका जताई जा रही है लड़की की इंगेजमेंट से नाराज होकर लड़के ने इस वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Feb 22, 2022, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details