नई दिल्ली/नोएडाःगौतमबुद्ध नगर जिले में इस साल अभी तक सड़क हादसे में 354 लोगों ने अपनी जान गंवाई. (354 people died in road accidents in Noida this year in 10 months) नोएडा के ट्रैफिक विभाग के डीसीपी गणेश प्रसाद ने बताया कि 1 जनवरी 2022 से लेकर अक्टूबर 2022 के बीच 897 सड़क हादसे हुए, जिसमें 354 लोग की मौत हो गई. जबकि इसी हादसे में 680 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है.
डीसीपी गणेश प्रसाद ने बताया कि इस साल जनवरी में 74 एक्सीडेंट हुए, जिसमें 31 लोगों की मौत हुई और 51 लोग घायल हुए है. वहीं फरवरी में 79 एक्सीडेंट हुए और 37 लोगों की मौत हुई, 61 घायल हुए. मार्च में 70 एक्सीडेंट हुए, 28 की मौत हुई और 59 लोग घायल हुए. अप्रैल में 128 एक्सीडेंट हुए और 60 लोगों की मौत हुई और 84 घायल हुए. वहीं मई माह में 109 एक्सीडेंट हुए, 48 की मौत हुई और 79 लोग घायल हुए. जून माह में 73 एक्सीडेंट हुए, 25 की मौत हुई और 64 लोग घायल हुए.
10 महीने में सड़क हादसे में 354 लोगों की गई जान उन्होंने बताया कि नोएडा में इस साल जुलाई माह में 90 एक्सीडेंट हुए और 26 की मौत हुई, 69 घायल हुए. अगस्त माह में 95 एक्सीडेंट हुए, 37 लोगों की जान गई और 69 लोग घायल हुए. सितंबर माह में 93 एक्सीडेंट हुए, 33 लोगों की मौत हुई और 66 लोग घायल हुए हैं. वहीं अक्टूबर माह का 86 एक्सीडेंट हुए और 29 लोगों की जान गई और 78 लोग घायल हुए हैं. इस पिछले 10 महीने में नोएडा में 897 एक्सीडेंट हुए, जिसमें 354 लोगों की मौत हुई और 680 लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद में 3003 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह, श्रम मंत्री बोले- न कोई दहेज और न ही कोई लेन-देन
गणेश प्रसाद ने पिछले 5 सालों में हुए हादसे के बारे में बताया कि वर्ष 2018 में कुल 1007 एक्सीडेंट हुए. 2019 में 1162, 2022 में 740, 2021 में 798 और 2022 में 897 एक्सीडेंट हुए हैं. सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या 2018 में 452 लोगों ने अपनी जान गंवाई. वहीं 2019 में 499 लोग, 2020 में 380 लोगों ने, 2021 में 368 लोगों ने और 2022 में 354 लोगों की मौत सड़क हादसे में हो गई. अगर घायल लोगों की बात करें तो 2018 में 743, 2019 में 907, 2020 में 520, 2021 में 559 और 2022 में 680 लोग घायल हुए. डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि ज्यादातर हादसे से देखा जाए तो लोगों की लापरवाही के चलते होते हैं. यातायात नियमों का अगर लोग गंभीरता से खुद पालन करें तो शायद हादसों में काफी कमी आएगी.