नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में चोरों के हौसले बुलंद हैं. सूरजपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की आधी रात को बदमाश ताला तोड़कर एक घर में घुसे और अंदर रखे नगदी और जेवरात चोरी करने के बाद फरार हो गए. चोरों की करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद (The act of thieves caught in the CCTV camera) हो गई. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
ये भी पढ़ें: साल भर पहले हुए मामूली विवाद को लेकर अब मारी गोली, देखें सीसीटीवी कैमरे में कैद दिल्ली की ये वारदात
सूरजपुर कस्बे में शकील अहमद अपने परिवार के साथ किसी शादी समारोह में गए हुए थे. बुधवार रात नकाबपोश अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर अलमारी से नगदी और घर में रखे जेवरात लेकर फरार हो गए. अगले दिन सुबह शादी समारोह से लौटने पर उन्हें घर का ताला टूटा हुआ और घर का सारा सामान फैला हुआ मिला. उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है. फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला कर जांच पड़ताल कराई गई है.
ग्रेटर नोएडा में चोरों ने घर से नगदी और जेवरात पर हाथ किए साफ सीसीटीवी कैमरे में दो चोर कैद हो गए. उसमें साफ नजर आ रहा है कि दोनों चोरों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा है और घर का ताला तोड़ने के बाद वह घर के अंदर चले जाते हैं. परिवार वालों का कहना है कि घर में एक लाख से ऊपर की नकदी और कई तोले सोना- चांदी रखा था. करीब तीन लाख रुपये से ऊपर की चोरी हुई है. सूरजपुर थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि कस्बे में चोरी की वारदात हुई है. घर से नगदी और जेवरात गायब है. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है. सीसीटीवी फुटेज में दो चोर दिखाई पड़े हैं, उनकी तलाश की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप