नई दिल्ली: कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान लाठी-डंडे भी चलाए गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में मारपीट साफ तौर पर देखा जा सकता है. आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की दुकान के सामने कूड़ा डाल दिया था, जिसको लेकर शिकायत की गई तो मारपीट हो गई. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर वीडियो के आधार पर आरोपियों को चिह्नित करने में जुटी है.
पॉश इलाके का मामला:मामला गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के सेक्टर 3 वसुंधरा का है. जहां पर मोहम्मद अली नाम के व्यक्ति की शीशे की दुकान है. जबकि इसके ठीक पास में अख्तर नाम के व्यक्ति की प्लाईवुड की दुकान है. बुधवार को दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. बताया जा रहा है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाया था कि वह उसकी दुकान के आगे कूड़ा फेंक देता है, जिसको लेकर प्लाईवुड वाली दुकान पर एक पक्ष ऐतराज करने पहुंचा था. वहीं पर गर्मा-गर्मी हो गई और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. बाद में पुलिस को एक पक्ष की तरफ से शिकायत मिली. हालांकि इस बीच वीडियो वायरल हो गया. पुलिस का यह कहना है कि मामले में वीडियो के आधार पर जो भी लोग चिन्हित होंगे उन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.