गाजियाबाद में मकान का छज्जा गिरने से एक की मौत,दो घायल नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक मकान का छज्जा भरभरा कर गिर गया, जिसमें तीन मासूम बच्चियां दब गईं. हादसे में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक बच्ची के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके के सुनीता विहार कॉलोनी का मामला है. यहां गुरुवार को मकान के छज्जे पर एक बच्ची खड़ी थी जबकि पड़ोस के छज्जे पर दो बच्चियां खड़ी हुई थी. अचानक छज्जा नीचे आ गया जिसमें तीनों बच्चियां नजदीक होने की वजह से एक साथ नीचे गिरी. एक बच्ची मलबे के नीचे दब गई जिसकी मौत हो गई. जबकि बाकी दो बच्चियों अस्पताल में एडमिट है. छज्जा कमजोर होने की वजह से हादसा होना बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस बाकी कारणों की भी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें :घंटाघर इलाके में मोबाइल पर बात में मशगूल छात्रा चौथी मंजिल से गिरी, हालत गंभीर
घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीद दीपक ने बताया कि बच्चियां ऊपर ही मौजूद थीं. एक बच्ची पानी पीने के लिए आई थी दूसरे छज्जे की तरफ से दो अन्य बच्चियां वहां पर नजदीक में ही खड़ी थीं. बच्चियां आपस में बातचीत कर रही थी कि इस दौरान अचानक छज्जा भरभरा कर गिर गया और तीनों बच्चियां नीचे की तरफ आ गई.
हादसे में एक बच्ची मलबे के नीचे दब गई. जब तक उसे निकाला गया उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं बाकी दोनों बच्चियों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में एडमिट कराया गया. पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है. छज्जे में लगा हुआ मटेरियल काफी कमजोर बताया जा रहा है. यह बताया जा रहा है कि छज्जे को मरम्मत की जरूरत थी लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया गया. हादसे में किसकी लापरवाही है यह जांच का विषय है.
ये भी पढ़ें :हर्ष विहार में फुट ओवर ब्रिज से गिरकर किशोर की मौत, लापरवाही से मौत का मामला दर्ज