नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में धर्मांतरण से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है. मामला गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन इलाके का है, जहां एक पत्नी ने अपने पति पर धर्मांतरण करवाने की कोशिश का आरोप लगाया. मौलवी को बुलवा कर धर्म परिवर्तन करने के लिए जोर देने पर महिला ने पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति नावेद को गिरफ्तार कर लिया है.
झूठ बोलकर की थी शादी:आरोप है किमहिला से आरोपी जब मिला था तो अलग धर्म बताया था. दोनों ने करीब आठ साल पहले शादी कर ली. दोनों के दो बच्चे भी है. महिला का आरोप है कि नावेद ने इससे पहले भी एक महिला से शादी की थी और उसे तलाक देकर हमसे दूसरी शादी की. आरोप है कि नावेद के भाई ने भी एक महिला से शादी की है. पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में ये सारे आरोप लगाए हैं. डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी नावेद को पकड़ लिया है.