गाजियाबाद में चाय के लिए हत्यारा बना पति नई दिल्ली/गाजियाबाद:मोदीनगर के भोजपुर थाना क्षेत्र के फलजगढ़ गांव में मंगलवार सुबह एक पति ने अपनी पत्नी की तलवार से वार कर हत्या कर दी. चाय बनाने में देरी के कारण यह घटना घटी. पत्नी की चीख सुनकर बच्चे मौके पर पहुंचे तो आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया.
आरोपी गिरफ्तार, मौके से तलवार बरामद:गनीमत यह रही कि हमले में बच्चों को कोई चोट नहीं आई. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. मौके से भारी तलवार बरामद की गई है. आरोपी मूलरूप से मेरठ जिले के परतापुर थाना क्षेत्र स्थित गांव कलंजरी का रहने वाला है जो पिछले बीस साल से भोजपुर के फजलगढ़ में रह रहा था.
जानकारी के अनुसार आरोपी सब्जी बेचता था. अपनी पत्नी और छह बच्चों के साथ रहता था. मंगलवार सुबह उसकी पत्नी चाय बनाने के लिए छत पर चूल्हे के पास बैठी थी. इसी दौरान आरोपी वहां आया और चाय मांगने लगा. चाय बनाने में देर होने पर दोनों के बीच विवाद हो गया. गुस्साए पति ने पास पड़ी तलवार उठाई और पत्नी की गर्दन काट दी.
अत्यधिक रक्तस्राव के कारण महिला की मौत हो गई:चीख-पुकार सुनकर बच्चे मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया. अधिक खून बहने से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर एसीपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.