नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में पुलिसकर्मी की बदसलूकी और गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. एक रेस्टोरेंट में गए सिपाही ने रेस्टोरेंट स्टाफ को जमकर गालियां दी और फिर उसके बाद काउंटर को धक्का देकर गिरा दिया. सोशल मीडिया पर इस मामले का लाइव सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है. इसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी सिपाही के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही गई है. सीसीटीवी में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि किस तरह से रेस्टोरेंट में सिपाही ने गुंडागर्दी की है.
मामला गाजियाबाद के कवि नगर इलाके का है, जहां शास्त्री नगर इलाके में एक रेस्टोरेंट पर सिपाही अपने कुछ साथियों के साथ खाना खाने गया था. वहां पर बिल को लेकर कहासुनी हो गई और इसके बाद सिपाही ने रेस्टोरेंट के काउंटर पर मौजूद लोगों से बदसलूकी और गालियां देनी शुरू कर दी. फिर मारपीट पर आमादा हो गया. इस बीच उसने काउंटर को खींच दिया. काउंटर नीचे गिर गया और वहां रखे सामान का नुकसान हुआ.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: पुलिस हिरासत में गुंडा एक्ट के आरोपी ने बनाया रील, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश