दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में मामूली कहासुनी में सिर पर गोली चलाकर हुआ था फरार, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार - firing on the head

पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी थाना इलाके में मामूली कहासुनी के बाद सिर पर गोली चलाकर फरार ( absconding after firing) हुए बदमाश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया ( crime branch arrested) है. साहिल चौधरी उर्फ टाइगर नाम के इस बदमाश के खिलाफ 11 मामले पहले से दर्ज हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 6, 2022, 4:09 PM IST

नई दिल्ली :क्राइम ब्रांच ईस्टर्न रेंज- 2 की टीम ने गीता कॉलोनी थाना इलाके में मामूली कहासुनी में एक शख्स पर फायरिंग कर उसकी जान लेने की कोशिश के मामले में एक बदमाश को गिरफ्तारकिया है. उसकी पहचान साहिल चौधरी उर्फ टाइगर के रूप में हुई है. ये दिल्ली के कृष्णन नगर इलाके का रहने वाला है.

स्पेशल सीपी रविन्द्र सिंह यादव के अनुसार, 23 अक्टूबर को गीता कॉलोनी थाने की पुलिस को कहासुनी के दौरान एक शख्स के ऊपर फायरिंग की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पता चला कि यमुना खादर के रहने वाले फुरकान और साहिल चौधरी उर्फ टाइगर के बीच झड़प हुई. जिसमें टाइगर ने मुनाजिर उर्फ पैना के माथे में गोली मार दी. जिसे तुरंत घायल अवस्था में जीटीबी हॉस्पिटल ले जाया गया.


ये भी पढ़ें:-दिल्ली में 12 साल की बच्ची को मौसा ने बनाया हवस का शिकार, भेजा गया जेल

हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज :पुलिस ने हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. इस मामले में क्राइम ब्रांच के ईस्टर्न रेंज 2 की टीम को आरोपी के बारे में जानकारियों को विकसित करने और उसकी पकड़ के लिए लगाया गया था.

पुलिस टीम सूत्रों को सक्रिय कर इसके बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी थी. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूत्रों से इस मामले में वांटेड साहिल के कृष्णा नगर के शंकर नगर इलाके में मौजूद होने का पता चला. इसके बाद एसीपी राजकुमार शाह की देखरेख में इंस्पेक्टर सुनील कुमार के नेतृत्व में एएसआई रविंदर और अन्य की टीम का गठन किया गया.

पहले से दर्ज हैं 11आपराधिक मामले :पुलिस टीम ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर ट्रैप कर उसे दबोच लिया. पूछताछ और जांच के दौरान इस पर पहले से 11 आपराधिक मामले दर्ज होने का पता चला, जिनमें ज्यादातर मामले यमुना पार इलाके में दर्ज हैं. ये कृष्णा नगर थाने का घोषित बैड करेक्टर है और इसे 13 जून 2022 को 2 सालों के लिए दिल्ली से तड़ीपार किया गया था. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढ़ें:- बिहार के जमुई से इनामी बदमाश गिरफ्तार, कीर्ति नगर इलाके में 10 साल पहले हुई थी लूट की वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details