दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में संगठन को मजबूत को लेकर AAP मुख्यालय पर हुई अहम बैठक - strengthen aap in uttarakhand

आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को उत्तराखंड में संगठन को मजबूत बनाने को लेकर पार्टी मुख्यालय में अहम बैठक बुलाई. इसमें उत्तराखंड में संगठन को कैसे मजबूत बनाना है और कैसे अगले चुनाव की तैयारी करनी है उसपर चर्चा की गई.

d
d

By

Published : Feb 14, 2023, 9:12 PM IST

नई दिल्ली: उत्तराखंड में संगठन को मजबूत बनाने को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने पार्टी मुख्यालय में अहम बैठक बुलाई. इसमें उत्तराखंड में संगठन को कैसे मजबूत बनाना है और जमीनी स्तर पर कैसे काम करना है, ऐसी तमाम योजनाओं और रणनीतियों पर चर्चा की गई. बैठक में पार्टी के कई नेता, महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके पदाधिकारी और वॉलंटियर्स मौजूद रहे.

डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि बैठक का मुख्य लक्ष्य संगठन के सभी लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर बात करना था. उनसे मिले सुझावों की मदद से ना सिर्फ एक मजबूत सगंठन तैयार होगा, बल्कि जमीनी स्तर पर प्रदेश की समस्याओं और जरूरतों को समझने में भी मदद मिलेगी.

डॉ. संदीप पाठक ने उत्तराखंड संगठन को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड चुनाव हो चुका है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम वहां उम्मीद खो चुके हैं. उत्तराखंड में एक बड़े बदलाव की जरूरत है, जो केवल एक मजबूत संगठन की मदद से ही संभव हो सकता है. अगले चुनाव में अभी लंबा समय है और हमें इस समय का सदुपयोग करना है. अपने संगठन को और मजबूत बनाना है.

इसे भी पढ़ें:Demolition Drive in Mehrauli: राहत के लिए भाजपा नेताओं ने उपराज्यपाल से की मुलाकात

उन्होंने कहा कि आप लोगों का अपना एक बड़ा अनुभव रहा है. आप लोगों ने जमीनी स्तर पर काम किया है और जनता को समझते हैं. उत्तराखंड की जनता को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो उनकी जरूरतों को समझे और जो प्रदेश के हित में काम करे. आम आदमी पार्टी हमेशा से जनता के हित में काम करने में विश्वास रखती है. दिल्ली के बाद पंजाब में भी जनता के हित में काम जारी है. यह काम देश के कोने-कोने तक पहुंचाना है, इसलिए हर प्रदेश में संगठन को मजबूत करना जरूरी है.

इसे भी पढ़ें:पंजाबी बाग में ज्वेलरी शॉप पर ताबड़तोड़ गोलियां चलने से सनसनी, गोगी गैंग से फिरौती के लिए आ रहे थे फोन

ABOUT THE AUTHOR

...view details