नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के हिंडन और यमुना के किनारे बने फार्महाउस में अवैध पार्टियों के आयोजन का सिलसिला बदस्तूर जारी है. यहां कोई हरियाणा मार्का शराब परोसता है, तो कोई बिना लाइसेंस के मदिरा वाली पार्टी आयोजित करता है. आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस की टीम इस चक्रव्यूह को तोड़ नहीं पा रही है.
आबकारी निरीक्षक डॉक्टर शिखा ठाकुर ने फार्म हाउस में शराब पार्टी आयोजित करने के दो मामलों में पांच लोगों के खिलाफ एक्सप्रेसवे थाने में केस दर्ज कराया है. इसमें तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आबकारी निरीक्षक ने शिकायत में बताया कि शनिवार देर रात को टीम के सदस्य जिले के अलग-अलग हिस्से में निरीक्षण कर रहे थे. इसी दौरान यह छापेमारी की गई .
ये भी पढ़ें :दिल्ली उच्च न्यायालय के अतिरिक्त महाधिवक्ता के घर लाखों की चोरी, लाखों के जेवरात ले गए चोर
आबकारी विभाग को सूचना मिली कि अलास्का ग्रीन फार्महाउस में आयोजित समारोह में अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही है. अगर समय रहते टीम वहां पहुंचे तो आरोपियों को पकड़ा जा सकता है. सूचना मिलते ही टीम संबंधित फार्महाउस पर पहुंची तो देखा कि समारोह में शराब पिलाई जा रही है. टीम के सदस्यों ने जब फार्महाउस की तलाशी ली तो हरियाणा मार्का चार खाली और तीन भरी हुई बोतल मिली. अन्य ब्रांड की शराब भी मौके से बरामद हुई.
शराब पिलाने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पहचान दिल्ली के ज्वालापुरी निवासी पी रंगराजन उर्फ पंकज बताई. पी रंगराजन ने बताया कि फार्महाउस के मैनेजर नवमीष अग्रवाल के नाम पर इवेंट बार लाइसेंस है. वह हरियाणा मार्का शराब लाता है और उसकी खपत नोएडा में करता है. इस मामले में पुलिस ने रंगराजन को गिरफ्तार कर लिया है.
बीते सप्ताह ही जिलाधिकारी कार्यालय की तरफ से नोटिस जारी किया गया था कि किसी भी समारोह में अगर शराब की पार्टी होती है तो उसके लिए लाइसेंस लेना होगा. इसमें यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि समारोह में सिर्फ यूपी ब्रांड की मदिरा का सेवन किया जाएगा. इस मामले में मैनेजर और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
अन्य मामले में तीन पर मुकदमा दर्ज
आबकारी विभाग की ओर एक्सप्रेसवे थाने में एक अन्य फार्महाउस में बिना लाइसेंस शराब पार्टी आयोजित करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आबकारी निरीक्षण के मुताबिक सूचना मिली थी कि चौधरी फार्महाउस में आयोजित समारोह में बिना लाइसेंस के अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही है. इसके बाद टीम ने छापा मारकर भारी मात्रा में शराब बरामद की. शराब परोसने वालों की पहचान लखनऊ निवासी रईस खान और दिल्ली निवासी हर्ष लूथरा के रूप में हुई है. शराब पिलाए जाने को लेकर जब दोनों से लाइसेंस मांगा गया तो वे नहीं दिखा सके. दोनों ने बताया कि फार्महाउस के मालिक और संचालक आरव चौधरी के कहने पर ऐसा किया जाता था. आरव पैसे कमाने के चक्कर में बिना लाइसेंस के ही पार्टी आयोजित करता है. आरव मामले में वांछित चल रहा है. रईस खान और हर्ष लूथरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें :नोएडा पुलिस की सीमेंट से भरे ट्रैक्टर की लूट करने वाले बदमाशों से मुठभेड़, गोली लगने से चारों आरोपी घायल