नई दिल्ली/नोएडाःवर्षों से थानों पर पकड़ी गई शराब वहां के माल खाने में रखी हुई थी, जिन्हें मुकदमा निस्तारण के साथ ही न्यायालय के आदेश पर नष्ट किया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को गड्ढा खोदकर जेसीबी की मदद से नोएडा के दो अलग-अलग थानों में से थाना सेक्टर 20 और थाना सेक्टर 39 की पुलिस ने करीब पौने चार करोड़ रुपये की 60 हजार लीटर से अधिक शराब को शनिवार को नष्ट किया. यह वह शराब थी, जिसे पुलिस ने वर्षों से शराब तस्करी करने वालों से जब्त की थी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में अन्य लंबित शराब की खेप को भी नष्ट किया जाएगा. (Illegal liquor consignment destroyed in Noida)
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस ने वर्ष 2015 से 2022 तक कुल 394 मुकदमों में अवैध शराब बरामद की थी, जिसको थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस ने न्यायालय के आदेशानुसार मुकदमों में करीब 29,963 लीटर शराब को जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया. इसकी अनुमानित कीमत करीब 1 करोड 80 लाख रुपये थी.